क्यों प्रियंका के फादर का किरदार नहीं निभाना चाहते थे अनिल कपूर

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 22, 2021

मुंबई: फिल्म जगत की दुनिया से जुड़े कई अतरंगी किस्से सामने आते है. ऐसा ही फ़िल्मी दुनिया से जुड़ा एक मामला सामने आया है जो की अनिल कपूर से जुड़ा है. पिछले वर्ष आयी जोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो में अनिर कपूर ने प्रियंका चोपड़ा के पिता का रोले अदा किया था. और इस फिल्म को दर्शको ने भी काफी पसंद किया था. एक इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर से जब इस किरदार को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने बताया कि वो इस रोल को करने में बिलकुल भी इच्छुक नही थे. न ही इस फिल्म में प्रियंका के फादर का रोल अदा करना चाहते थे. उन्होंने इस फिल्म के रोले की वजह भी बतायी थी.क्योकि इस फिल्म से पहले उनके पास प्रियंका के अपोसिट रोले आ चुके है. जिस कारण उन्हें इस रोल के लिए मना किया था.

एक इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर ने कहा है कि- ‘ये पहली बार नहीं था कि मैं अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहा था. मैं पहले भी फिल्म लम्हें में एक बड़ी उम्र के इंसान का किरदार निभा चुका था. जब फिल्म दिल धड़कने दो में मुझे प्रियंका के पिता का रोल ऑफर हुआ तो मुझे इसे करने में झिझक महसूस हुई. ‘ साथ ही उन्होंने बताया कि इस फिल्म से पहले उन्हें फिल्मों में प्रियंका के साथ रोमांस करने के ऑफर आ चुके थे.जिस कारण वो इस रोल के लिए तैयार नहीं थे.

अनिल ने बताया की इस फिल्म के किरदार के लिए उनके बेटे हर्षवर्धन ने उन्हें समझाया था जिसके बाद वो इस फिल्म को करने के लिए राज़ी हुए थे. इस फिल्म के लिए हर्षवर्धन ने अपने पिता को समझाया कि “वो सच में प्रियंका के फादर नहीं हैं, उन्हें पर एक किरदार निभाना है.”फिल्म में में अनिल कपूर के साथ रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने उनके बच्चों का रोल प्ले किया था.