कोरोना को लेकर WHO की बड़ी चेतावनी, कहा- देश में आ सकती है और भी लहरें

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 17, 2021
Gujarat Corona

बीते कुछ दिनों से कोरोना की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई हुई थी. जिसके बाद अब संक्रमण के नए मामलों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन वहीं अब भी इस वायरस से हर रोज करीब चार हजार लोगों की मौत हो रही है. वहीं इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कोरोना की आने वाली लहरों को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है.

उन्होंने चेतावनी में कहा है कि आने वाले वक्त में कोरोना की और लहरें भारत की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि कोरोना से जंग में अगले 6-18 महीने भारत के प्रयासों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, “महामारी की इस जंग में बहुत कुछ वायरस के विकास पर भी निर्भर करता है. वेरिएंट्स के खिलाफ वैक्सीन की क्षमता और वैक्सीन से बनने वाली इम्यूनिटी कितने समय तक लोगों का बचाव करती है, ये काफी मायने रखता है. इसमें बहुत कुछ बदल रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “हम जानते हैं कि महामारी के इस घातक चरण का निश्चित तौर पर एक अंत होगा. साल 2021 के अंत तक हम ऐसा देख सकते हैं, जब दुनिया की तकरीबन 30 फीसद आबादी वैक्सीनेट हो जाए. यही वो समय होगा जब हम लगातार हो रही मौतों में गिरावट देखना शुरू करेंगे. इसके बाद 2022 में वैक्सीनेशन में तेजी आ सकती है.”