गोवा में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा तो सबसे कम कहां? सर्वे रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 25, 2024

पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों में बताया गया है कि सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर वाला राज्य कौन था और सबसे कम वाला। कई चौंकाने वाले खुलासे भी इस रिपोर्ट में किये गए हैं।

बेरोजगारी को लेकर देश में आंकड़े सामने आए हैं। जहाँ कुछ राज्यों ने इन आंकड़ों में उपलब्धि हासिल की है तो वहीं कुछ राज्यों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) 2023-24 के अनुसार, जहां मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्य में बेरोजगारी दर 1 फीसदी से भी कम है तो वहीं गोवा जैसे छोटे राज्य में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है।

गोवा में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा तो सबसे कम कहां? सर्वे रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

8.7 प्रतिशत बेरोज़गारी गोवा में दर्ज की गई है, जो की देश के औसत 4.5 फीसदी से लगभग दोगुनी है। साल 2022-23 में यह दर 9.7% थी। पिछले साल के मुकाबले सिर्फ 1 फीसदी की गिरावट आई है।