फिल्मे हुई फ्लॉप तो ‘ड्रग्स तस्कर’ बना प्रोड्यूसर, इंटरनेशनल रैकेट से कमाए 2 हजार करोड़ रूपये

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 25, 2024

दिल्ली से एक बड़े ड्रग तस्करों के ग्रुप का भाड़ाफोड़ हुआ है.जहां एनसीबी ने दिल्ली में 3 लोगों को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल आने वाले 50 किलोग्राम केमिकल जब्त किया है. इस नेटवर्क का मास्टर मांइड कोई और नही तमिल फिल्मों के प्रोड्यूसर है. एनसीबी के अनुसार तमिल फिल्मों के प्रोड्यूसर के लिए फिल्म का बिजनेस उतना फायदेमंद नहीं लगा तो वह ड्रग्स रैकेट चलाने लगा और उसके गैंग ने महज 3 वर्षों में करीब 2,000 करोड़ रुपये के ड्रग्स की तस्करी की.

एनसीबी ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग्स रोधी एजेंसी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ज्वाइंट टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अधिकारियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस नेटवर्क को तोड़ा है. उन्होंने कहा कि 4 महीने पहले इन दोनों देशों के अधिकारियों ने सूचना दी थी कि भारत से सूखे नारियल के पाउडर में छिपाकर ‘भारी मात्रा’ में स्यूडोइफेड्राइन उनके यहां भेजा जा रहा है.

फिल्मे हुई फ्लॉप तो 'ड्रग्स तस्कर' बना प्रोड्यूसर, इंटरनेशनल रैकेट से कमाए 2 हजार करोड़ रूपये

हालांकि एनसीबी ने बताया कि ‘इस नेटवर्क के मास्टरमाइंड की पहचान एक तमिल फिल्म निर्माता के रूप में हुई है, जो फरार है. उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है ताकि स्यूडोइफेड्राइन के स्रोत का पता लगाया जा सके.’इसके अलावा एनसीबी संबंधित देशों में स्थित गुर्गों को पकड़ने के लिए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों तक पहुंच गई है, ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके.