जब मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या से जब पूछा गया ये सवाल, तो जवाब ने किया हैरान

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली मॉडल ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है। उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड की ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद से ही उन्होंने ने कभी भी पीछे मूड कर नहीं देखा। वह लगातार अपनी सक्सेस हासिल करती रही। ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में भी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया। उन फिल्मों में शामिल है हम दिल दे चुके सनम, देवदास के साथ और भी शानदार फिल्म्स।

https://www.instagram.com/p/B8vGxjZpUXr/

वहीं इन सबके बाद भी एक्टर्स जमीन से ही जुड़ी हुई है। क्योंकि वह अब तक भी डाउन टू अर्थ नेचर वाली ही है। मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने के बाद भी वह अपने इस नेचर को नहीं बदल पाई। उनसे जब एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि मिस वर्ल्ड का ख़िताब जितने के बाद आपको एक मिलियन डॉलर मिले तो क्या करेंगी? इसका जवाब उन्होंने ने ऐसा दिया की सभी का दिल जीत गया।

https://www.instagram.com/p/B4R52NiJ0Nh/

उन्होने इसका जवाब देते हुए कहा था कि मैं बहुत अधीर नहीं होऊंगी, मैं इसका प्रैक्टिकल यूज करूंगी क्योंकि ये बहुत सारा पैसा है और आपको सोचना होगा कि आप इतने पैसे का करेंगे क्या। क्योंकि आप हमेशा सिर्फ मौज मस्ती, मौज मस्ती और मौज मस्ती नहीं कर सकते, क्योंकि एक वक्त के बाद आपको सोचना ही होगा कि आप इसका करेंगे क्या?

https://www.instagram.com/p/Bxsb3q6po4R/

आगे उन्होंने ने कहा कि मैं ये नहीं कहती कि ये सिर्फ टाइटल की वजह से है लेकिन आपको इस पैसे को ईमानदारी से उस ओर भी खर्च करना होगा जो आपको असली खुशी दे। क्योंकि पैसे का क्या है, ये आता है और चला जाता है। उसके बाद जब उनसे पूछा गया कि आपको असली खुशी किससे मिलती है।

https://www.instagram.com/p/Bru-nZtHt83/

तो ऐश्वर्या ने जवाब में कहा कि आप खुशियां पैसे से खरीद नहीं सकते, आप दूसरे की मदद कर सकते हैं और उससे खुशी पा सकते हैं। उनका मानना ये है कि पैसा बड़ी भूमिका निभाता है दुनिया में क्योंकि बहुत सारी सुविधाएं इससे ही मिलती हैं। लेकिन आप लोगों की मदद करके भी थोड़ी खुशी बटोर सकते हैं।