व्हाटसएप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता, 18 से 40 वर्ष तक के लोग हो सकते है शामिल

Akanksha
Published:

भोपाल। महिला-बाल विकास विभाग ‘व्हाटसएप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता बच्चों, किशोरी, बालिकाओं, महिलाओं का स्वास्थ्य, पोषण विकास, महिला, किशोरी सशक्तिकरण, महिला, बच्चों की सुरक्षा और जेंडर समानता विषय पर आधारित होगी। इसमें 18 से लेकर 40 वर्ष तक की आयु के लोग हिस्सा ले सकते है। इस प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 26 जनवरी है। इसमें कुल 55 पुरस्कार दिए जाएगें। जिसमें से पहला पुरुस्कार 10 हजार रूपये का होगा जोकि पाँच लोगों को दिया जायेगा। इसी तरह दूसरा पुरुस्कार 5 हजार का होगा जोकि 10 लोगों को दिया जायेगा, और तीसरा एक हजार का होगा जो कुल 50 लोगों को दिया जायेगें।

व्हाटसएप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता, 18 से 40 वर्ष तक के लोग हो सकते है शामिल

इस व्हाटसएप पिक्चर मैसेज प्रतियोगिता के लिए सामग्री विभागीय आप https://mpwcdmis.gov.in, http://esanchayika.mp.gov.in वेबसाइट से ले सकते है। विभागीय यू-ट्यूब चैनल http://mpwcd पर भी उपलब्ध है। प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए और अपनी प्रविष्टि अपलोड करने के लिए http://www.amrutpaan.org पर लॉगइन कर सकते हैं।