MP

दिल्ली समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम, जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 13, 2021
rain

उत्तर भारत के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से भारी बारिश जारी है. कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरने की खबर है. अगले दो से तीन दिन और आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने आज यानी 13 मई को पंजाब , हरियाणा और चंडीगढ़ समेत दिल्ली, एनसीआर में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. देश की राजधानी में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी.

गुरुवार को सुबह से ही मौसम सुहाना बना हुआ है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब और आसपास के हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. पूर्व-पश्चिम चक्रवाती तूफान से उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के निचले इलाकों में भी पानी गिरने का अनुमान है.

दिल्ली समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम, जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

वहीं अरब सागर में उठने वाली हवाओं से अगले दो तीन दिन उत्तर-पश्चिम भारत में तेज आंधी-तूफान के साथ बौछारें भी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अरब सागर में चक्रवाती तूफान बनने की आशंका है, चक्रवाती तूफान बनने से उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तूफान और बारिश से तबाही मच सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. मौसम वैज्ञानिक का मानना है कि अरब सागर में उठने वाले चक्रवाती तूफान एक साथ कई समस्याओं को खड़ा कर सकता है. हालांकि उन्होंने इसकी आशंका कम जताई है.