मौसम ने फिर ली करवट, IMD ने कहा- जुलाई में होगी मानसून की दस्तक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 25, 2021
Heavy rain

दिल्ली समेत अन्य राज्यों हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को मानसून की पहली बारिश का इंतजार जुलाई तक करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि अभी दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी क्षेत्र में बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से गुजर रहा है.

मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं के रुख को देखते हुए लग रहा है कि अगले एक सप्ताह तक उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व पंजाब के शेष इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने के आसार नहीं हैं.

हालांकि, जून के आखिरी हफ्ते में हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है। देशभर में मानसून सीजन के दौरान अब तक 28 फीसदी अधिक बारिश हुई है. 23 जून तक देशभर में 145.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इसका सामान्य स्तर 114.2 मिमी है.