Weather News: कहर बनकर टूटी बेमौसम बारिश

Mohit
Updated on:

देशभर में मौसम ने अपनी करवट ले ली है। कई राज्यों भारी बारिश, बर्फ़बारी और शीतलहर से तापमान में काफी गिरावट आ गई है। वहीं, मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 9 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश के साथ बर्फ़बारी भी होगी। IMD ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 9 जनवरी तक हल्की से मध्यम बरसात होगी। 11 जनवरी तक मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।