नए साल आने के साथ में देश में ठंड ने अभी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। भारत के उत्तरी इलाके में ठंडी अपना जोर दिखा रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार आज जम्मू कश्मीर के कुछ इलाको में बर्फ का तूफान आने की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साथ मौसम विभाग ने अपनी जारी जानकारी के में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों और साथ ही राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
आज के मौसम का पुर्वनुमान
देश के उत्तरी इलाके में शामिल जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम विशेषकों ने मध्यम से भारी वर्षा और बर्फबारी जारी उम्मीद जाहिर की है। इस बर्फबारी का असर लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड में भी दिखेगा। वहीं मैदानी इलाके में आने वाले पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है।
![जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में तूफान की आशंका, सरकार ने जारी किया अलर्ट 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/01/bb05794c33e05e8e6da926fa04bee0e1.jpg)
06-01-2021; 0615 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Isolated places of South, Southwest, Northwest Delhi, Rewari, Bhiwadi, Manesar, Gurugram, Farukhnagar, Aurangabad, Hodal, Palwal(Haryana), Muzaffarnagar, Bijnor,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2021
जम्मू कश्मीर के 9 जिले में अलर्ट
मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर के करीब 9 राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है और भारी बर्फ़बारी होने की संभावना जताई है, इसके साथ ही विभाग ने लोगों को घरों से बाहर नहीं जाने की सलाह दी है। अपने जानकरी में विभाग ने कहा है कि लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड में भी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित होगा।