MP Weather : मध्यप्रदेश में फिर ठंड से बिगड़ा मौसम, इन जिलों का और लुढ़केगा पारा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 31, 2021

भोपाल: ठंडी और सर्द हवाओं का रुख उत्तर की ओर बना हुआ है. जिसके चलते मध्यप्रदेश में रात के तापमान में काफी गिरावट होने लगी है. मौसम विभाग ने कई जिलों को लेकर शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक रात के तापमान में चार डिग्री तक गिरावट आ सकती है.

वहीं, गुरुवार को गुना, ग्वालियर, सिवनी, रायसेन, धार में सबसे कम तापमान यानी सात डिग्री दर्ज किया गया. दूसरी ओर सागर, धार, उज्जैन, में तीव्र शीतल दिन रहा. टीकमगढ़, भोपाल, मंडला, सिवनी, बैतूल, गुना, खंडवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, रतलाम के अलावा छतरपुर जिले में नौगांव एवं खजुराहो में शीतल दिन रहा.

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने कहा कि, “वर्तमान में बिहार और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इस सिस्टम से लेकर तेलंगाना तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है.”