टीकाकरण को लेकर वोहरा समाज में उत्साह की लहार 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 5, 2021

कलेक्टर मनीष सिंह शहर में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं।  सिंह अभी बोहरा समाज के जमात खाना मसाकिन ए साफ़िया पहुँचे और यहाँ टीकाकरण कराने आए नागरिकों से मिले। उन्होंने मौजूद वृद्धों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि वे टीका लगाने के बाद समाज में दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें मौक़े पर मौजूद SDM प्रतुल सिन्हा ने बताया है कि आज यहाँ पर 400 से अधिक टीकाकरण होना संभावित है यहाँ टीकाकरण को लेकर उत्साह का वातावरण है। इसके पूर्व हैदरी बस्ती में भी टीकाकरण शिविर सफल रहा है इस मौक़े पर मधुवर्मा और बलराम वर्मा भी उपस्थित थे।