विश्व जागृति मिशन ने किया कन्याओं का पूजन, सैकड़ों लोगों को कराया भोजन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 27, 2020

इंदौर : नवरात्रि के समापन के पावन अवसर पर देशभर में जहां पूरे विधि-विधान के साथ माता को विदाई दी गई, कन्या पूजन किया गया और कन्याओं के रूप में माता का पूजन किया गया तो वहीं इंदौर में भी इस अवसर पर एक विशेष आयोजन किया गया. विश्व जागृति मिशन, इंदौर मंडल, इंदौर ने इस दौरान धार्मिक सद्भावना का संदेश देते हुए कन्याओं का पूजन किया.

शहर में इस अवसर पर रविवार, दिनांक 25 अक्टूबर को लोक विख़्यात संत आचार्य श्री सुधांशुजी महाराजा द्वारा स्थापित विश्व जागृति मिशन के तहत गरीब बस्ती की सुध ली गई. इस दौरान संस्था के सेवाधारी महिलाओ और पुरुषों ने गरीब बस्ती की करीब 75 कन्याओं का पूजन किया. कन्याओं की चरण वंदना, पूजन एवं आरती पूरे विधि-विधान के साथ की गई. इसके साथ हीसंस्था ने करीब 400 लोगों को भोजन भी कराया. गौरतलब है कि नवरात्रि के आगमन के दौरान विश्व जागृति मिशन ने बस्ती के 100 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री भी उपलब्ध कराई थी.

विश्व जागृति मिशन ने किया कन्याओं का पूजन, सैकड़ों लोगों को कराया भोजन

इस अवसर पर मिशन के सेवादार घनश्याम पटेल, कृष्णमुरारी शर्मा, दिलीप बडोले, राजेश विजयवर्गीय, विजय पाण्डे, अनिल शर्मा, गोविन्द गंगराडे, विनित वर्मा, स्वीटी शर्मा, भारती ममनानी, आशालता यर, आशा गुप्ता, पायल खानदानी, चित्रा शर्मा, गायत्री शर्मा, वंदना शर्मा सहित बड़ी संख्या में मिशन के सेवादार सदस्य उपस्थित रहें.

विश्व जागृति मिशन ने किया कन्याओं का पूजन, सैकड़ों लोगों को कराया भोजन