Viral Video: पति-पत्नी बना रहे थे खाना, तभी दीवार तोड़ घर में घुसी कार, इस भयानक हादसे का वीडियो हुआ वायरल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: September 4, 2024

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेकाबू कार का भयानक हादसा देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक कपल अपने घर में डिनर की तैयारी कर रहा होता है, तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस जाती है। यह घटना अमेरिका के एरिजोना के फीनिक्स में घटी और इसकी खौफनाक फुटेज ने सभी को हिला दिया है।

घर में आई बर्बादी और घायलों की दास्तान

हादसे के वक्त घर में पति-पत्नी के साथ उनके चार पालतू कुत्ते भी मौजूद थे। कार की टकर से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और घर को भारी नुकसान पहुंचा। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे अब सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है। कपल ने इस भयानक पल को याद करते हुए कहा, “ऐसा लगा जैसे किसी ने बम फोड़ दिया हो। हम भाग्यशाली हैं कि हम जीवित रहे।” वायरल वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे कार घर के अंदर घुसती है, जबकि कपल ने पहले ही टेबल पर खाना रखा हुआ था।

घटना से इलाके में दहशत, आरोपी कार चालक गिरफ्तार

इस अजीबोगरीब हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। आरोपी कार चालक की पहचान 18 वर्षीय सबरीना रिवेरा के रूप में की गई है, जो शराब के नशे में थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दंपत्ति का कहना है कि इस घटना के कारण उनके घर को काफी नुकसान हुआ है और इसकी मरम्मत में 20 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है।