मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो गुटों में हुई फायरिंग में 13 की मौत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 4, 2023

मणिपुर : पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़काने की जानकारी सामने आई है दो गुटों में हुई फायरिंग में लगभग 13 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद एक बार फिर क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। बता दें कि मणिपुर पिछले कई महीने से हिंसा को लेकर चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार हिंसा तेंगनोउपल जिले में हुई। यह मामला सोमवार यानी आज का बताया जा रहा है। हिंसा की जानकारी मिलने के बाद फौरन बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और सारे शब्दों को बरामद कर लिया गया है। इस हिंसा के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है ना ही कोई हथियार मिला है।

मरने वालों को लेकर सूत्रों का कहना है कि यह लोग लोकल नहीं है कहीं और से आए हैं, लेकिन लंबे समय से चर्चाओं का विषय बना हुआ मणिपुर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। गौरतलब है कि, 3 दिसंबर को तेंगनोउपल जिले में कुकी-जो जनजातीय समूहों ने भारत सरकार और यूएनएलेफ के बीच हुए शांति समझौते का स्वागत किया था।

लेकिन यह घटना उस समय हुई है, जब 7 महीनों के लंबे समय के बाद क्षेत्र में इंटरनेट सुविधा को दोबारा चालू किया गया था। फिलहाल इस हिंसा को लेकर खोजबीन हो रही है और मरने वालों की भी जानकारी निकाली जा रही है और किस वजह से यह हिंसा हुई इसको लेकर भी जांच चल रही है।