शादी में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पड़ेगा भारी, एक लाख रुपए देना होगा जुर्माना

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 2, 2021

आज यानी बुधवार को राजस्थान में अनलॉक की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन गेहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी भी काफी सख्ती रखी है. दरअसल, राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के इस दौर में विवाह समारोह में 11 से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने पर भी अब 1 लाख रुपये की जुर्माना राशि तय कर दी है. इसके अलावा विवाह समारोह की सूचना नहीं देने पर भी संबंधित व्यक्ति पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. राज्य सरकार ने पूर्व में 3 मई को इस संबंध में जारी की गई अधिसूचना में संशोधन किया है.

प्रदेश के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जिस स्थान पर विवाह समारोह होगा यदि वहां कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो मैरिज गार्डन के मैनेजर और संबंधित व्यक्ति पर भी 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. राज्य के गृह विभाग ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.