इंदौर में बोले विजयवर्गीय, कटने वाली है ममता बनर्जी की पतंग

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 14, 2021

इंदौर : मकर संक्रांति के मौके पर आज भाजपा महासचिव कैलाश ने प. बंगाल की सियासत को लेकर बड़ा बयान दिया। विजयवर्गीय ने कहा, ममता दीदी और टीएमसी की पतंग कटने वाली है हमने ढील दे रखी है बस डोर खींचने की देर है। इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि टीएमसी के 41 विधायक उनके संपर्क में हैं। वे भाजपा में आना चाहते हैं।

वैक्सीन को लेकर साधा निशाना
कैलाश विजयवर्गीय ने वैक्सीन को लेकर भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा। विजयवर्गीय ने कहा, वैक्सीन का पूरा खर्चा केंद्र उठा रहा है। बावजूद इसके ममता बैनर्जी खुद वाहवाही में लगी है।

वहीँ आपको बता दे कि इंदौर में आज मकर संक्रांति के अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय नंदीग्राम मैदान पर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मकर संक्रांति मनाई साथ ही  इस अवसर पर उन्होंने गिल्ली डंडा भी खेला और पतंग भी उड़ाई ।विजयवर्गीय ने कई कार्यकर्ताओं की पतंग को काटा भी।