Video : कोहली ने आउट होने के बाद कुर्सी पर इस तरह उतारा गुस्सा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 14, 2021

IPLके 14वें सीजन के छठे मुकाबले में आज RCB के कप्तान विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाये. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में कोहली 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे


https://twitter.com/AbhilashK95/status/1382347733697060865

विराट कोहली को जेसन होल्डर ने विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया. उनकी यह पारी काफी धीमी रही. उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके मारे है.

कोहली मैदान से बाहर जाते समय काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने डग आउट में रखी कुर्सी पर तेजी से बल्ला मारा. कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हो रहा है.