VIDEO : होशंगाबाद CMHO ऑफिस बना महिलाओं का दंगल

Shivani Rathore
Published:

 होशंगाबाद : स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमएचओ ऑफिस में गुरुवार को ग्राम रायपुर एएनएम अनामिका वर्मा और उनकी बेटी डॉ अनमोल वर्मा (जो पूर्व में होशंगाबाद के बाबई अस्पताल में पदस्थ थी) अपने कोई काम से आई थी वही पिपरिया अस्पताल में संगरण पद पर पदस्थ हेमा राठौर भी आई हुई थी।

हेमा एएनएम और उसकी बेटी का वीडियो बनाने लगी तभी मॉ बेटी ने मना किया तो अनामिका और हेमा में हाथापाई हो गई वही अनामिका की डॉक्टर बेटी ने बीच बचाव ऐसा स्टाप ने नाम नहीं बताने पर बताया। एक बार पुनः ऑफिस चेम्बर में घुसकर की जमकर मारपीट हुई । हंगामा के कारण करीब 1 घण्टे काम रहा प्रभावित।