VIDEO: डॉली चायवाले की टपरी पर पहुंचे ‘बिल गेट्स’, बोले-‘एक चाय देना प्लीज…’, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल…

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 29, 2024

डॉली चायवाला नागपुर के साथ देश भर में फेमस है. यूट्यूबर से लेकर कई हस्तियां डॉली भैया की चाय की दीवानी है. ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और समाजसेवी बिल गेट्स का वीडियों डॉली चायवाले के साथ काफी वायरल हो रहा है. लोगों को बिल गेट्स का यह खास अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bill Gates (@thisisbillgates)

आपको बता दें बल गेट्स इस समय अपने भारत दौरे पर है. उन्होनें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर डॉली चाय वाले के साथ वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने भारत की तारीफ की है. बिल गेट्स के अनुसार भारत में आपको हर जगह नयापन मिलता है और यह एक कप चाय में भी दिख जाता है. इस वीडियो में बिल गेट्स डॉली चायवाले की चाय का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं.

बिल गेट्स बोले-एक चाय देना प्लीज
सोशल मीडिया पर बेहद फेमस डॉली चायवाले की दुकान पर हाल ही में बिल गेट्स चाय पीने पहुंचे. उन्होंने डॉली चायवाले को खास अंदाज में श्वन चाय प्लीजश् बोलकर चाय का आर्डर दिया. इस वीडियो में दोनों को बातचीत करते भी देखा जा सकता हैं. चाय का आर्डर मिलने के बाद डॉली ने अपने खास अंदाज में चाय बनाई और बिल गेट्स को ये चाय बेहद पसंद भी आई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.