नहीं रहीं मशहूर रवींद्र संगीत गायिका पूर्वा दाम, 85 की उम्र में ली अंतिम सांस

Akanksha
Published on:

कोलकाता : मशहूर रवींद्र संगीत गायिका पूर्वा दाम का शनिवार को 85 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि कोलकता में अपने आवास पर ही पूर्वा दाम ने दुनिया को अलविदा कहा.

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, पूर्वा दाम का शनिवार सुबह दक्षिण कोलकाता के ढाकुरिया में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. दाम के परिवार में उनके पति और उनकी एक पुत्री है. अपने गीतों से वर्षों तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाली पूर्वा दाम प्रसिद्ध रवींद्र संगीत गायिका सुचित्रा मित्रा की शिष्या थीं.

दाम के निधन पर प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ने भी शोक प्रकट किया है और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि, 80 के दशक में मशहूर रवींद्र संगीत गायिका के रूप में दाम को पहचान मिली थी. उनके निधन से संगीत जगत में शून्य पैदा हो गया है.’ मेरी शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं.’