MP

पूर्व नेवी अफसर मारपीट केस : उद्धव सरकार के ख़िलाफ़ सेना के पूर्व अधिकारियों ने खोला मोर्चा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2020

मुंबई : शिवसैनिकों द्वारा मुंबई में पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा से मारपीट मामले के बाद अब भारतीय सशस्त्र सेना के पूर्व अधिकारियों ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही भारतीय सशस्त्र सेना के पूर्व अधिकारियों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है.

मदन शर्मा के समर्थन में आए अधिकारियों ने कहा कि हम लोग भारत के गर्वित नागरिक हैं. इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब संकट की घड़ी आई, हमने बहादुरी के साथ लड़ें हैं और राष्ट्र की रक्षा की. हम लोगों के लिए इस तरह की घटना चौंकाने वाली और कभी न स्वीकार किए जाने वाली है.

पूर्व नेवी अफसर मारपीट केस : उद्धव सरकार के ख़िलाफ़ सेना के पूर्व अधिकारियों ने खोला मोर्चा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे से संबंधित एक कार्टून शेयर किया था. इससे आहत होकर शिवसैनिकों ने मदन शर्मा की पिटाई कर दी थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बीते कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. जबकि शनिवार को ही गिरफ्तार शिवसैनिकों को भी 5 हजार रु के निजी मुचलके पर जमानत प्रदान कर दी गई थी.