निगम कर्मियों की शिकायत हेतु, सब्जी व्यापारी पहुंचे डीआईजी कार्यालय

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 6, 2021

इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों की शिकायत है लगातार बढ़ रही है जहां मंगलवार दोपहर को दशहरा मैदान के सब्जी व्यापारी रीगल चौराहा स्थित डीआईजी कार्यालय पहुंचे और निगम कर्मियों के खिलाफ शिकायत करने की बात कही।

अन्नपूर्णा रोड मैदान के सामने सब्जियों के ठेले लगा कर अपना जीवन यापन करने वाले लोग दोपहर करीब 12 बजे के आसपास डीआईजी कार्यालय पहुंचे ,जहां उन्होंने मीडिया को बताया कि वह रेहड़ी ठेले पर सब्जी बेचने वाले लोग हैं, जहां निगम कर्मियों द्वारा मास्क सोशल डिस्टेंसिंग व विभिन्न तरह के हवाले से उन्हें दुकान नहीं लगाने को लेकर धमकाया जा रहा है और अन्य तरह से परेशान किया जा रहा है।

लोगों के मुताबिक वह पुलिस के आला अधिकारी को शिकायत करने के साथ ही इंदौर नगर निगम व कलेक्टर कार्यालय पर भी निगम कर्मियों के खिलाफ शिकायत करेंगे। पीड़ित सब्जी व्यापारियों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गई योजना के तहत उन्होंने 10- 10 हजार का लोन लेकर सब्जी बेचने का कार्य कर रहे हैं लेकिन अब नगर निगम वाले विभिन्न तरह से उन्हें दुकान नहीं लगाने की बात कहते हुए परेशान कर रहे हैं।