एमपी की पंचायतों में शुरू होंगे सब्जी मार्केट, किसानों को मिलेगा सीधे बिक्री का मौका, बढ़ेगी आमदनी

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 7, 2025

मध्य प्रदेश सरकार अब सब्जी उत्पादन को नई दिशा देने की तैयारी कर रही है। किसानों को उनकी ही पंचायत में स्थायी बाजार की सुविधा देने की योजना बनाई गई है। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश को सब्जी उत्पादन में नंबर वन बनाना और किसानों की आमदनी को दोगुना करना है। इसके लिए बड़ी पंचायतों में ‘सब्जी मार्ट’ खोले जाएंगे, जहां स्थानीय किसान बिना किसी बिचौलिए के सीधे उपभोक्ताओं को सब्जियां बेच सकेंगे। छोटे और मध्यम स्तर के किसानों को इससे सबसे अधिक लाभ मिलने की संभावना है।


100 पंचायतों में होगी योजना की शुरुआत

इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत प्रदेश के 9 जिलों से होगी। इसमें नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, खरगोन और नरसिंहपुर शामिल हैं। इन जिलों में अब तक 5,000 से अधिक सब्जी उत्पादक किसानों की पहचान की जा चुकी है। पंचायत स्तर पर सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है और प्रत्येक पंचायत में सब्जी मार्ट के लिए स्थान तय किया जा रहा है। खास बात यह है कि सरकार इस योजना के लिए अतिरिक्त बजट जारी नहीं करेगी, बल्कि पंचायतों की मौजूदा संरचनाओं का उपयोग ही किया जाएगा। जैसे, सीहोर जिले की बीरपुर पंचायत का अस्थायी सब्जी बाजार अब स्थायी जगह पर स्थानांतरित किया जाएगा।

सब्जी विस्तार योजना का नया रूप

प्रदेश में पहले से ही ‘सब्जी विस्तार योजना’ लागू है, जिसके अंतर्गत किसानों को सब्जी उत्पादन के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी या अधिकतम 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है। इस योजना में अभी भिंडी, लौकी, कद्दू, गिलकी, टमाटर और ककड़ी जैसी फसलें शामिल हैं। अब सरकार इस सूची में और भी फसलें जोड़ने जा रही है ताकि किसानों को अधिक विकल्प मिल सकें। साथ ही, बाजार उपलब्ध कराने के लिए पंचायत स्तर पर स्थायी सब्जी मार्ट तैयार किए जाएंगे, जिससे किसानों की उपज समय पर उपभोक्ताओं तक पहुंच सके और उनकी आय में इजाफा हो।

थोक विक्रेताओं तक भी पहुंचेगी उपज

इस योजना का दायरा केवल स्थानीय बाजार तक सीमित नहीं रहेगा। सरकार चाहती है कि सब्जी मार्ट थोक विक्रेताओं के लिए भी एक प्लेटफॉर्म बनें। थोक व्यापारी सीधे गांव से सब्जियां खरीद पाएंगे और उन्हें शहरों तक पहुंचा सकेंगे। इसके लिए एक मजबूत सप्लाई चेन नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इससे किसानों को अपनी उपज के उचित दाम मिलेंगे और उपभोक्ताओं तक ताजी सब्जियां समय पर पहुंचेंगी।

सब्जी उत्पादन में एमपी की वर्तमान स्थिति

उद्यानिकी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश देश के शीर्ष सब्जी उत्पादक राज्यों में तो गिना जाता है, लेकिन अभी भी नंबर वन बनने से पीछे है। प्रदेश में प्याज, फूलगोभी, मटर, ककड़ी और मिर्च का उत्पादन देश में दूसरे स्थान पर है। वहीं पत्तागोभी और कद्दू उत्पादन में तीसरे तथा भिंडी और लौकी उत्पादन में चौथे स्थान पर आता है। इस नई योजना के लागू होने से सरकार को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में मध्य प्रदेश सब्जी उत्पादन में देश का नंबर वन राज्य बन सकेगा।