होली पर जाने घर के लिए वास्तु टिप्स, जिन्हे बदलने से मां लक्ष्मी हो जाएगी प्रसन्न, कंगाली होगी दूर

pallavi_sharma
Published on:

होली का त्यौहार हमरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इस बार होली 8 मार्च को पड़ रही है त्यौहार कोई सा भी हो जब नज़दीक आता है तो ज्यादातर घरों में तैयारियां शुरू हो जाती हैं. ऐसे में होली के त्योहारक पर कुछ लोग होली पार्टी की प्लाननिंग कर रहे हैं.जिसमे वो अपने फेवरेट कलर्स को भी शामिल करेंगे ऐसे में बाजार में तरह-तरह के रंगों की बहार आई है.हम सभी जानते हैं कि हमारे घरों में साफ-सफाई दिवाली पर होती है लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनको होली से पहले घर से बाहर फेंक देना अच्छा होता है. माना जाता है ऐसा करने से एक घर की नकारात्मकता भी इन चीजों के साथ चली जाती है. हिंदू पंचांग की मानें तो इस वर्ष होलिका दहन 7 मार्च को होरहा है और 8 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. घर में साफ सफाई रखना अच्छा होता है और घर का मुख्य द्वार घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का एक रास्ता होता है. इसलिए घर के मुख्य द्वार को साफ रखना बहुत जरूरी है. किन चीजों को घर से बाहर करना है आइए जानते हैं

पुराने ख़राब जूते-चप्पल

बहुत से लोग इस बात का ध्यान नहीं देते कि जो जूते चप्पल उन्होंने पहने हैं, उसकी क्या स्थिति है या फिर वे खराब हो चुके जूते चप्पलों को भी घर में रखते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार टूटे-फूटे पुराने खराब जूते चप्पलों को घर में रखने से शनिदेव का अशुभ प्रभाव घर के सदस्यों को झेलना पड़ सकता ह. इसलिए यदि आपके घर में भी फटे पुराने जूते चप्पल हैं, तो उन्हें होली से पहले घर से बाहर कर दीजिए.

टूटी हुई झाड़ू

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटी हुई झाड़ू का इस्तेमाल करना शुभ नहीं होता. माना जाता है कि टूटी हुई झाड़ू से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. इसलिए घर में इस्तेमाल की जाने वाली झाड़ू का सही होना बहुत आवश्यक है. तो यदि आपके घर में भी टूटी-फूटी झाड़ू है तो उसे होली से पहले तुरंत बाहर कर दीजिए.

टूटे-फूटे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम

घर में इस्तेमाल में ना आने वाले इलेक्ट्रॉनिक आइटम को रखना बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता. वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटे-फूटे या खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम घर में रखने से नकारात्मकता फैलती है. यदि आपके घर में भी कुछ ऐसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स हैं जो इस्तेमाल में नहीं आते तो इन्हें आज ही अपने घर से बाहर कर दीजिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी चीजें घर में रखने से राहु केतु का अशुभ प्रभाव पड़ता है.

खंडित मूर्ति

बहुत से लोग अपने घरों में देवी-देवताओं या अन्य प्रकार की कलाकृतियों की मूर्तियां खंडित होने के बावजूद भी रखते हैं या फिर उन्हें अपने घर की छत पर पटक देते हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र मानता है कि ऐसा करना बहुत गलत होता है. यदि आपके भी घर में इस तरह की खंडित मूर्तियां हैं तो उन्हें होली से पहले घर से बाहर निकाल दीजिए. आप इन मूर्तियों को बहते पानी में प्रवाहित कर सकते हैं. माना जाता है घर में खंडित मूर्तियां रखने से वास्तु दोष लगता है. यहां तक कि घर में नकारात्मकता भी बढ़ती है.