फिल्म VD 18 की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन, फोटो देख फैंस हुए परेशान

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 17, 2023

Varun Dhawan injured : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार वरुण धवन जल्द ही अपने आने वाली फिल्म VD 18 में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग को लेकर वरुण धवन काफी ज्यादा व्यस्त हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर को शेयर किया है, जिसे देखकर उनके चाहने वाले काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं।



दरअसल, उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए बताया है कि फिल्म शूटिंग के दौरान उन्होंने लोहे की रॉड से चोट आई है, जिसकी वजह से उन्हें शूटिंग रोकना पड़ी है। 2023 में वरुण धवन ने कई शानदार फिल्मों में काम किया वरुण धवन अब तक अपने करियर में हर तरह का किरदार पर्दे पर निभा चुके हैं।

लेकिन वे अपने कॉमेडी वाले किरदार के लिए खूब पसंद किए जाते हैं। वरुण धवन की फिल्म 2024 में रिलीज होगी। लेकिन वह इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है, जिसमें एक बार फिर वह पुलिस का किरदार निभाने वाले हैं, लेकिन शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लगी जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की है।

फिल्म VD 18 की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन, फोटो देख फैंस हुए परेशान

 

तस्वीर में देखा जा सकता है कि लगने की वजह से उनके पैर में सूजन आ गई है इस तस्वीर को शेयर करते हो उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि,बलोहे की रॉड से टकराने के चलते चोट लग गई। साथ में एक्टर ने एक रोने वाला इमोजी भी लगाया है। यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी वह चोट की तस्वीरों को शेयर कर चुके हैं जो की शूटिंग के दौरान उनको आई थी।