उत्तराखंड के मौसम में आया सुधार, तीन दिन की भारी बारिश ने ली 34 लोगों की जान

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 20, 2021

देहरादून: लगातार तीन दिन की बारिश के बाद उत्तराखंड क मौसम में सुधार देखा गया. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार से राज्य में मौसम बेहतर रहेगा और जो सबसे बुरा दौर हो सकता था, वह गुज़र चुका है. भारी बारिश के चलते अब तक 34 मौतों की पुष्टि राज्य भर में हो चुकी है और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान हुआ है. इधर, आज बुधवार को भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हवाई दौरा कर स्थितियों का जायज़ा लेंगे. उनके साथ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी दौरे पर रहेंगे. वहीं, चार धाम यात्रा के लिए रूट क्लियर होने का इंतज़ार चल रहा है.

आपदाग्रस्त इलाकों के दौरे के लिए सीएम धामी थोड़ी ही देर में रामगढ़, कैंची, भीमताल के लिए रवाना होने वाले हैं. सीएम धामी मंगलवार शाम हल्द्वानी पहुंचे थे और यहां उनके निर्देश पर दो आपदा कंट्रोल रूम खोले गए. रुद्रपुर और हल्द्वानी में कंट्रोल रूम से हालात पर नज़र रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के साथ धामी नैनीताल के रामगढ़, खटीमा, भिकियासेन के हवाई दौरे के लिए सुबह करीब 9 बजे हल्द्वानी से उड़ान भर सकते हैं.