Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में बारिश का कहर, अब तक 23 की मौत, 124 साल का रिकॉर्ड टुटा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 19, 2021

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में पिछले करीब तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। ऐसे में राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम का अनुमान लगाते हुए बताया है कि बुधवार से लगभग सभी जगह मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि, इससे पहले मंगलवार को राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट बताने वाले मौसम केंद्र ने आज कहा कि आज शाम के बाद मौसम बदलेगा और बारिश का दौर रुक जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, इस बारिश ने कुमाऊं अंचल में सवा सौ साल का रिकॉर्ड ​तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि करीब पिछले 48 घंटे में बाशि के चलते 23 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सिर्फ कुमाऊं में ही 17 लोगों की मौत की खबर है। नैनीताल में 13, अल्मोड़ा में 4, उधमसिंहनगर और अल्मोड़ा में 1-1 लोग लापता भी हैं. वहीं सोमवार को पौड़ी में 3, चंपावत में 2 और पिथौरागढ़ में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में बारिश का कहर, अब तक 23 की मौत, 124 साल का रिकॉर्ड टुटा

इसको लेकर मौसम केंद्र ने पिछले 24 घंटों का ब्योरा बताते हुए कहा कि कुमाऊं अंचल में पिछले 24 घंटों की बारिश ने 124 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके चलते कुमाऊं के कुछ इलाकों में 500 मिलीमीटर तक रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। वहीं उत्तराखंड की इस बारिश के बारे में सीएम धामी ने कहा कि अब तक 16 मौतों की पुष्टि हुई है और राज्य में मकानों व पुलों समेत इन्फ्रास्ट्रक्चर का भारी नुकसान हुआ है।