उत्तराखंड के मंत्री का बेतुका बयान, “मोबाइल ऐप के जरिए बदल सकते है बारिश की दिशा”

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 31, 2021

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्ख्लन की समस्याएं बढ़ती जा रही है. इसी बीच आपदा प्रबंधन मंत्री धनसिंह रावत का बयान काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह ऐसे मोबाइल ऐप होने का दावा कर रहे हैं जो बारिश को आगे-पीछे करवाने का माद्दा रखता है.

उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत ने अपने बयान में कहा, “अब तो एक ऐसा ऐप भी आ रहा है जो ये कह रहा है कि अगर कहीं बारिश होती है तो बारिश को थोड़ा कम ज्यादा या आगे पीछे भी कर सकते हैं. भारत सरकार को मैं वो प्रेजेंटेशन दिखाने वाला हूं. और भारत सरकार यदि उसमें अनुमति दे देती है तो कई राज्यों के लिए ये बहुत अच्छा हो सकता है.”

मंत्री का यही बयान लगातार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस दावे को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस दावे का मजाक उड़ाया तो ऐसे दावों को लेकर मंत्री को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया.