कोरोना की चपेट में उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत, खुद को किया क्वारेंटाइन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 22, 2021

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। एक बार केस कम होने के बाद इसका आकड़ा फिर से आसमान छूने लग गया है। ऐसे में लगातार संक्रमितों की संख्या भी बढ़ने लग गई है। अभी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।


जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी है। उत्‍तराखंड के सीएम ने लिखा, ‘मेरी कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्‍टर्स की निगरानी में मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधान हो जाएं।