Uttarakhand Bus Accident: खाई में गिरी गुजरात से आए तीर्थयात्रियों से भरी बस,7 की मौत, 27 घायल

bhawna_ghamasan
Published on:

Uttarakhand Bus Accident: उत्तरकाशी से दुख भरी खबर सामने आई है। उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 7 की मौत हो गई है और 27 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए चिकित्सालय भेजा गया है। आपको बता दें, दुर्घटना के समय बस में 35 लोग सवार थे।

बस में गुजरात के यात्री सवार थे। गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस रविवार शाम को गंगनानी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

घटना पर स्थित लोगों का कहना है कि बस खाई में गिरते हुए पूर्व में हुए एक ट्रक हादसे के मालवे के ऊपर अटक गई, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। नहीं तो यह बस भागीरथी नदी में गिर सकती थी और हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले की प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और अपर मुख्य सचिव को घटना की देखरेख के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम धामी ने कहा कि राहत कार्यों के लिए आवश्यक पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर को तैयार रखने के लिए कहा गया है।