योगी सरकार की बड़ी पहल, जीरो पॉवर्टी योजना से जोड़े गए हज़ारों परिवार, सरकारी योजनाओं से मिल रही नई जिंदगी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 3, 2026

उत्तर प्रदेश में जरूरतमंदों को जीरो पॉवर्टी योजना के तहत जोड़ा जा रहा है। राजधानी लखनऊ से लेकर राज्य के हर जिले में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़कर उनका जीवन आसान और गरीबी मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। गोसाईंगंज के राम सागर, रामू और उर्मिला जैसे सैकड़ों परिवार इस पहल के तहत अब गरीबी मुक्त जीवन जी रहे हैं।

इन परिवारों को मकान, पानी, सड़क, बिजली, राशन सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। पहले चरण में आठ प्रमुख योजनाओं के तहत पात्र परिवारों को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक राशन योजना में 97 प्रतिशत, निराश्रित महिला पेंशन योजना में 87 प्रतिशत और दिव्यांग पेंशन योजना में 62 प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हो चुका है।

पीएम व सीएम जन आरोग्य योजना के तहत अब तक 63 प्रतिशत परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा, वृद्धा पेंशन, श्रम कार्ड, किसान सम्मान निधि और पीएम–सीएम आवास योजना के लिए पात्र आवेदकों के रूप में अलग किया जा चुका है। योजना का दूसरा चरण 15 अक्टूबर 2025 से शुरू हुआ है। 16 प्रमुख योजनाओं के तहत वंचित परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है, जो 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।

पात्र लाभार्थियों को पीएम उज्ज्वला योजना, शौचालय सहायता योजना, जल जीवन मिशन और विद्युत कनेक्शन जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही लगभग 11 हजार बच्चों को पुनः नामांकन के माध्यम से शिक्षा से जोड़ने की प्रक्रिया भी जारी है।