UP Vision Document : यूपी सरकार द्वारा एक बड़ी तैयारी की जा रही है। प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकास के शिखर पर पहुँचाने के लक्ष्य के लिए
योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा “विकसित उत्तर प्रदेश 2047” नाम की विजन डाक्यूमेंट तैयार किया जा रहे हैं। यह डॉक्यूमेंट राज्य के समग्र और समावेशी विकास का खाका पेश करेगी।
इस डॉक्यूमेंट में ग्रामीण विकास, औद्योगिक प्रगति, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन, आधारभूत ढांचा का विस्तार और तकनीकी उन्नयन जैसे विविध आयामों को शामिल किया जाएगा।
योजना को आकार देने में नीति आयोग की भूमिका प्रमुख
इस महत्वाकांक्षी योजना को आकार देने में केंद्र सरकार की नीति आयोग की भूमिका प्रमुख होने वाली है। 16 जुलाई को राज्य के नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार की अध्यक्षता में नीति आयोग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई है। आयोग ने राज्य सरकार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
इसके तहत 15 अगस्त के बाद विभिन्न विषयों पर आधारित कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। प्रदेश सरकार पहले ही राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के मिशन पर कार्य कर रही है। अब केंद्र की विकसित भारत 2047 पल के अनुरूप उत्तर प्रदेश भी अपने स्वतंत्र विजन डाक्यूमेंट तैयार कर देश के अग्रणी राज्यों की कतार में खड़ा होने को तैयार है।
गुजरात उड़ीसा और आंध्र प्रदेश पहले से ही अपने विजन दस्तावेज जारी कर चुका है। उत्तर प्रदेश के विजन डॉक्यूमेंट का मसौदा आगामी 6 महीने में तैयार करने की योजना तैयार की गई है। संबंधित विभागों को अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यक्रम के विस्तृत कार्य योजना देने के निर्देश दिए गए हैं। इसका फोकस महिलाएं, युवाएं, किसान और वंचित तबको के समावेशी विकास पर निर्भर होगा।