Yogi Adityanath Delhi live: PM मोदी से मिले योगी, इन विषयों पर हुई चर्चा

देश के सबसे बड़े राजनीतिक महत्व वाले राज्य उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ गयी हैं। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) एक बार फिर से राज्य की बागडोर अपने हाथ में लेने वाले हैं।

इसी के चलते योगी आदित्यनाथ आज अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) से मुलाकात करने पहुंचे। नरेंद्र मोदी के ट्वीटर हेंडल से ट्वीट किया गया हैं। जिसमें लिखा हैं “आज योगी जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी उनके निवास पर जाकर मुलाकात की।

Koo App

Yogi Adityanath Delhi live: PM मोदी से मिले योगी, इन विषयों पर हुई चर्चा

जानकारी के मुताबिक़ योगी उत्तर प्रदेश में शपथ ग्रहण और नए मंत्रिमंडल को लेकर विचार विमर्श हेतु पार्टी के आला कमानों से भेंट कर रहे हैं।

must read: MP News: सुहास भगत को बड़ा झटका, प्रदेश संगठन महामंत्री पद से हटाए गए

आपको बता दे इससे पहले सीएम योगी ने भाजपा संगठन महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात की इसके बाद PM मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी सीएम योगी मुलाकात करने वाले हैं। वहीं गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कल यानी सोमवार को होगी।