32 घंटे में फिर बदलेगा मौसम,12 जिलों और दो संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 20, 2025
UP Weather

UP Weather : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे बाद मानसून फिर से सक्रिय होगा।  22 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रदेश के पश्चिम में मध्यम से भारी बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान कई दिनों में के साथ तेज बारिश और भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

आज 20 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों महल की बारिश और गरज चमक के आसार जताए गए हैं। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। उनमें गाजियाबाद, मेरठ के अलावा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, जौनपुर ,मिर्जापुर और बलिया शामिल है।

बारिश का पूर्वानुमान 

सहारनपुर बुलंदशहर संभल और अमरोहा में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 21 अगस्त को भी इसी तरह का मौसम रहेगा। हालांकि कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त से पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून की तेजी देखने को मिलेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलें और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।

कई दिनों में अति भारी बारिश की चेतावनी

23 और 24 अगस्त को सभी हिस्सों में बारिश के साथ ही कई दिनों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 25 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों के बीच अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी।

न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 अगस्त उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान किसानों और आम जनता को मौसम विभाग की चेतावनी पर ध्यान देने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।