यूपी के इन 45 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 11, 2025
UP Rains

UP Weather : उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग में सोमवार को ताजा चेतावनी जारी करते हुए प्रदेश के 36 जिलों में नारंगी और 45 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।पिछले 1 घंटे से कानपुर और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है।

कानपुर के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक कानपुर से लेकर गंगा बैराज उन्नाव तक तेज बारिश के साथ गरज चमक का दौर जारी है।आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

यूपी के इन 45 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

तापमान में गिरावट दर्ज

कानपुर मंडल के फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर नगर ,कानपुर देहात में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। वही उन्नाव में भी तेज बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

36 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उनमें प्रतापगढ़, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, गाजीपुर, बनारस संत रविदास नगर, प्रयागराज, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, फतेहपुर, रायबरेली, हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कुशीनगर, बस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, मऊ, आजमगढ़ अमेठी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, श्रावस्ती, बरेली और पीलीभीत शामिल है।

45 जिलों में येलो अलर्ट जारी

वहीं 45 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हल्की और मध्यम बारिश सहित बिजी करने की संभावना है। जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बनारस, गाजीपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कानपुर देहात, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, अयोध्या अंबेडकर नगर, मऊ, आजमगढ़, कासगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, बदायूं, संभल और मुरादाबाद शामिल है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतनी और खुले में जाने से बचने की सलाह दी है।