यूपी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, प्रदेश में पांच आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 14, 2025

प्रदेश सरकार ने शनिवार को पांच आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया। चित्रकूट में सीडीओ पद पर तैनात राजेश कुमार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) का नया एसीईओ नियुक्त किया गया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के उप सचिव देवी प्रसाद पाल को चित्रकूट का सीडीओ नियुक्त किया गया है। वहीं, विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, विभागाध्यक्ष खाद्य प्रसंस्करण और निदेशक रेशम प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा एसीईओ इन्वेस्ट यूपी का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा, विशेष सचिव एपीसी शाखा टीके शिबु को उनके वर्तमान पद के साथ-साथ विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण और विभागाध्यक्ष खाद्य प्रसंस्करण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

विशेष सचिव रेशम विभाग देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को अब निदेशक रेशम का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पीसीएस अधिकारियों में सौरभ कुमार पांडेय, जो एसडीएम संभल थे, को एडीएम (न्यायिक) संभल के पद पर तैनात किया गया है। अजय कुमार त्रिपाठी को उप निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय से अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर बनाया गया है। पूनम निगम को अपर आयुक्त कानपुर मंडल, उप सचिव लोक सेवा आयोग प्रयागराज और सुशीला को संबद्ध राजस्व परिषद से अपर आयुक्त कानपुर मंडल के पद पर नियुक्त किया गया है।