स्नान पर्व पर महाकुंभ में चार मुख्य पॉइंटों से होगी एंट्री, मेले में हर दिशा के लिए अलग योजना

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 5, 2025

महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में प्रवेश के चार विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं। संगम तक पहुंचने के लिए वे काली सड़क का उपयोग कर सकेंगे, जबकि वापसी त्रिवेणी मार्ग से होगी। यही व्यवस्था 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा और 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर भी लागू रहेगी।


एसएसपी कुंभ, राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि मुख्य स्नान पर्व के दौरान भारी भीड़ की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए, मुख्य स्नान पर्व और सामान्य दिनों के लिए मेला क्षेत्र के भीतर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अलग-अलग योजनाएं तैयार की गई हैं।

चार प्वाइंटों से होगी मेला क्षेत्र में प्रवेश

मुख्य स्नान पर्व के दौरान मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए चार प्रमुख प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं, जिनमें जीटी जवाहर, हर्षवर्धन तिराहा, बांगड़ चौराहा और काली मार्ग-दो शामिल हैं। मेला क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद श्रद्धालु काली सड़क होते हुए काली रैंप और अपर संगम मार्ग से संगम तक पहुंच सकेंगे, जबकि वापसी त्रिवेणी मार्ग से की जाएगी।

हर दिशा के लिए विशेष योजना तैयार

श्रद्धालुओं को वापसी के दौरान किसी भी समस्या का सामना न हो और वे अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए यातायात योजना तैयार करते समय पूरी सावधानी बरती गई है। इसी कारण, विभिन्न दिशाओं से जाने के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई गई हैं।

प्रयागराज जंक्शन या चौक की ओर जाने वाले श्रद्धालु त्रिवेणी मार्ग से फोर्ट रोड तिराहा, नए यमुना ब्रिज के नीचे से एडीसी तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। इसी तरह, सिविल लाइंस की दिशा में जाने वाले यात्री फोर्ट रोड तिराहे से होते हुए हर्षवर्धन तिराहे, फिर एमजी मार्ग की तरफ जाएंगे। वहीं, अल्लापुर और दारागंज की ओर जाने वाले श्रद्धालु पाइप ब्रिज से होकर मार्ग प्रशस्त करेंगे।