
कांवड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर पहुंचे योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ने बुधवार (16 जुलाई) को शिव चौक पर हरिद्वार से गंगाजल ला रहे लाखों कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। उन्होंने श्रद्धालुओं को सम्मान देने और उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया। स्वामी जी ने कहा, “शिवभक्त शांतिपूर्वक भक्ति भाव से यात्रा कर रहे हैं, ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम उनका सम्मान करें।”
सपा सांसद राजीव राय के बयान पर भड़के स्वामी

हाल ही में सपा सांसद राजीव राय ने कांवड़ियों को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्हें “बेरोजगार” कहा था। इस पर स्वामी यशवीर महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा: “राजीव राय जैसे लोग सनातन धर्म पर बोलकर सस्ती राजनीति कर रहे हैं। वह या तो मूर्ख हैं या स्वार्थी।” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वही लोग किसी और धर्म के बारे में ऐसी टिप्पणी कर सकते हैं? अगर हिम्मत है तो बोलकर दिखाएं।
“यह परमात्मा की पूजा का विषय है, मजाक मत बनाओ”
स्वामी यशवीर जी ने कहा कि कांवड़ यात्रा श्रद्धा और आस्था का विषय है। जो लोग इस पर अनर्गल टिप्पणियां करते हैं, वे परमपिता परमात्मा की पूजा का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा, “ऐसे लोगों को परमात्मा स्वयं सजा देंगे, और उन्हें उसके लिए तैयार रहना चाहिए।” उन्होंने स्पष्ट कहा कि पूजा-पाठ और धर्म को राजनीति में घसीटना न सिर्फ गलत है, बल्कि बेहद शर्मनाक भी है।
“दूसरे मजहब पर बोलने की हिम्मत नहीं, सिर्फ सनातन को निशाना”
स्वामी यशवीर महाराज ने अपने बयान में तंज कसते हुए कहा, “अगर इन लोगों में हिम्मत है तो किसी और मजहब पर भी कुछ बोलकर दिखाएं। तब इन्हें समझ आएगा कि किस तरह का विरोध झेलना पड़ता है। लेकिन ये सिर्फ सनातन धर्म को निशाना बनाते हैं, क्योंकि यहां सहनशीलता ज्यादा है।” उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिशें अब सफल नहीं होंगी। देश का युवा, भक्तजन और जनता जागरूक हो चुकी है और ऐसे बयानों का सख्त जवाब देगी।