गाजियाबाद हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत, PM ने जताया दुःख

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 4, 2021

यूपी : गाजियाबाद के मुरादनगर में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 23 लोगों की खबर सामने आ रही है। गौरतलब है कि रविवार दोपहर को उखलारसी श्मशान घाट की छत भरभराकर गिर गई थी, जिसके मलबे में दबने से कई लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

पीएम मोदी ने जताया दुख
हादसा इतना भीषण था कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे विचलित हो गए. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

आपको बता दे कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान गए थे। और अंतिम प्रक्रिया के चलते वहां खड़े थे इसी दौरान एक तरफ की जमीन धंस गयी और दीवार नीचे बैठ गयी जिससे लेंटर गिर गया जिसमे कई लोगों ने अपनी जान गँवा दी। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान यूपी सरकार ने तो कर दिया है.