12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल में छुट्टी घोषित, अवकाश के आदेश जारी, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 5, 2025
School Holiday 2025

School Holiday : उत्तर भारत में हो रही लगातार बारिश के कारण उत्तर प्रदे,श उत्तराखंड और राजस्थान के कई जिलों में स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने भारी-बारिशऔर सुरक्षा कारणों से छात्रों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है।


जिन जिलों में अवकाश की घोषणा की गई है। उनमें उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के अलावा चित्रकूट, चंदौली, सोनभद्र,औरैया, श्रावस्ती शामिल है। आठवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल में अवकाश की घोषणा की गई है जबकि अलीगढ़, लखनऊ और कानपुर नगर में भी 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखा गया है। जिला प्रशासन के आदेश के बाद स्कूलों को फिर से खोला जाएगा।

जिलों में दो दिन के अवकाश घोषित 

वहीं जिन जिलों में दो दिन के अवकाश घोषित किए गए हैं। उनमें शाहजहांपुर में आठवीं तक की कक्षाएं 6 अगस्त तक बंद रहेगी। जालौन और लखनऊ के अलावा वाराणसी, मिर्जापुर और प्रयागराज में भी 7 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

बारिश को लेकर अलर्ट जारी

उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।जिसके कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया हैv 5 और 6 अगस्त को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, चंपावत, गढ़वाल सहित उधम सिंह नगर में 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

राजस्थान के झालावाड़ जिले में भी 6 अगस्त तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। 12वीं तक की कक्षाओं को बंद रखा जाएगा। 9 अगस्त को रक्षाबंधन होने की स्थिति में स्कूल बंद रहेंगे जबकि 10 अगस्त को रविवार के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। ऐसे में बच्चों को लंबी छुट्टी का लाभ मिलेगा।