यूपी में बारिश ने फिर लिया विकराल रूप, स्कूलों में दी गई छुट्टी, इन 30 जिलों में मौसम विभाग ने किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: September 1, 2025

मानसून फिर एक बार सक्रिय हो चुका है। ऐसे में लगभग सभी इलाकों में तेज मूसलाधार बारिश हो रही है। मानसून में तेजी आने के बाद में मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी कर दी गई है। जिसमें 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वही 29 जिलों में भारी बारिश और 56 जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है।


वही 31 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक भारी बारिश की स्थिति बनती नजर आ रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के आसपास के जितने भी जिले और यहां के इलाके है यहां पर तेज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

स्कूलों में दी गई छुट्टी

अवध के कई जिलों में रविवार की रात को मूसलाधार तेज बारिश हुई है। इस तेज बारिश को देखते हुए रायबरेली जिले में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। इसके अलावा पीलीभीत में भी तेज बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन चुके हैं। जिसके कारण आठवीं तक के सभी कक्षा के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है।

इन इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

कई इलाकों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है जिसमे- लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामती, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के और भी कई इलाके शामिल है।

इन इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

यूपी के कई इलाको में भरी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमे- चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, हापुड़, गाैतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी व आसपास के और भी कई इलाके शामिल है।

सितंबर में होगी अत्यधिक बारिश

सितंबर के महीने में सामान्य बारिश से ज्यादा बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। अब ऐसे में यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। सितंबर के महीने में पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि अब तक से ज्यादा बारिश होगी।