पंकज चौधरी बनेंगे यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष, मुख्यमंत्री योगी और दोनों डिप्टी सीएम का रहा समर्थन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 13, 2025

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। उन्होंने शनिवार को लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी पंकज चौधरी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित 10 वरिष्ठ नेताओं ने पंकज चौधरी के नाम का प्रस्ताव रखा है। अब रविवार को लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे।

इस बीच गोरखपुर में जब चौधरी की मां को बेटे के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने की जानकारी मिली, तो वे भावुक हो गईं और उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनका बेटा आगे बढ़े, यही उनकी कामना है।

दोपहर तक बना रहा सस्पेंस

इससे पहले दोपहर करीब ढाई बजे तक उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के नाम को लेकर सस्पेंस बना रहा। सुबह 11 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के पार्टी कार्यालय पहुंचते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई। जब उनसे नए अध्यक्ष को लेकर सवाल किया गया, तो वे मुस्कुराईं और बोलीं कि थोड़ी ही देर में तस्वीर साफ हो जाएगी।

पीयूष गोयल के साथ पहुंचे लखनऊ

करीब डेढ़ बजे पंकज चौधरी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ दिल्ली से लखनऊ पहुंचे, जिससे सस्पेंस और गहरा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अभी पार्टी कार्यालय जा रहे हैं और आगे सब कुछ स्पष्ट होगा। हालांकि, कुछ ही देर बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पहली बार बिना नाम लिए नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर संकेत दे दिए।