सावन का महीना चल रहा है। इस दौरान सभी भक्त मंदिर जाते हैं और भगवान शिव की पूजा आराधना करते हैं। लेकिन हाल ही में सावन के तीसरे सोमवार को लखीमपुर खीरी में गोला गोकर्णनाथ मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। जिसके चलते यहां धक्का मुक्की के चलते कुछ लोग घायल हो गए। इस भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मी भी डर गए।
पुलिस कर्मियों ने किसी तरह लोगों को खींचकर बाहर निकाला। इस धक्का मुक्की के चलते शिव मंदिर के गर्भ ग्रह को बंद करना पड़ा। इसके बाद लगभग 10:00 बजे के बाद भी भीड़ कम नहीं हुई। भक्तों से विकास द्वारा के बाहर से ही जलाभिषेक करवाया गया।
रविवार रात से ही उभरने लगी थी भीड़
इस मंदिर में रविवार के दिन ही रात के समय से भीड़ करने लगी थी एवं कांवड़ियों के जत्थे पहुंचने लगे थे। आधी रात होते-होते भक्तों का जमावड़ा जमा हो गया और भीड़ बढ़ने लगी। इसके बाद लंबी कतार लगी और जलाभिषेक करने के लिए लाइन लग गई। इस मंदिर के लगभग 500 मीटर दूर ही धक्का मुक्की शुरू हो गई इसके बाद भक्तों में कई लोग घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया
मंदिर में घायल लोगों में कई लोग शामिल थे। जिसमें सुरभि और सोनू वर्मा और गौरव तिवारी शामिल है। इनको अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया और भीड़ को देखते हुए पुलिस के पसीने छूटने लगे। इसके बाद उन्होंने मंदिर का निकास द्वार बंद करवा दिया। मंदिर का द्वार बंद होने के बाद भक्तों ने बाहर से ही जलाभिषेक किया।
रात को खुले मंदिर के द्वार
रात के समय लगभग 1:00 मंदिर के द्वारा खोले गए। अब ऐसे में दावा किया जा रहा है की सावन के तीसरे सोमवार को भारी भीड़ उमड़ेगी। सावन के तीसरे सोमवार को शिव भक्तों की भारी भीड़ आने का अनुमान लगाया जा रहा है।