सरदार पटेल की जयंती पर सीएम योगी ने कह दी ये बड़ी बात, जो वंदे मातरम से परहेज करते हैं, वे ही सरकारी…

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 11, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वंदे मातरम का विरोध करने वालों को जनता पहचान ले। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि ऐसे लोग ही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे आगे खड़े दिखाई देते हैं। योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने कभी भी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे। मुख्यमंत्री बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में आयोजित सरदार पटेल जयंती समारोह में बोल रहे थे।



मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “सियावर रामचंद्र की जय” के जयघोष से अपना संबोधन प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन जब बात राष्ट्रीय एकता की हो, तो सभी को एकजुट होकर आगे आना चाहिए और आपसी मनमुटाव भुला देना चाहिए। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह लगभग 10:30 बजे फतेहपुर के अस्थायी हेलीपैड पर उतरा, जहां जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

फतेहपुर में विकास योजनाओं की नई सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगमन के तुरंत बाद हेलीपैड के पास स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में मंच से जनता को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 1,734 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें सड़क, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास से संबंधित योजनाएं शामिल थीं।

लाभार्थियों को सौंपे गए प्रमाणपत्र और स्वीकृति पत्र

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और स्वीकृति पत्र वितरित किए। मंच पर पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल के चार किलोमीटर के दायरे को पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा घेरे में लिया हुआ था।