नोएडा: सूरजपुर पुलिस से मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, फायरिंग में लगे गोली

Saurabh Sharma
Published:

नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को घायल कर दिया। घटना मोजर बेयर चौराहे के पास उस समय हुई जब पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें तीनों बदमाश घायल हो गए।

घायल बदमाशों की पहचान, चार मामलों में थे वांछित

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान मोनू पुत्र तुलसी, राजेंद्र उर्फ लल्लू, और कमलेश मिश्रा पुत्र नागेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है। ये तीनों सूरजपुर और ईकोटेक-3 थाना क्षेत्रों में हाल ही में हुई चार आपराधिक घटनाओं में वांछित चल रहे थे। गोली लगने के बाद तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।

तीनों पर दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि ये तीनों अपराध की दुनिया के पुराने खिलाड़ी हैं। आरोपी मोनू के खिलाफ 12, राजेंद्र उर्फ लल्लू के खिलाफ 19 और कमलेश मिश्रा के खिलाफ 6 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। ये सभी लूट, चोरी, हथियारों के गैरकानूनी इस्तेमाल जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहे हैं।

हथियार, नकदी और चोरी का सामान बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बिना नंबर की यामाहा मोटरसाइकिल, तीन तमंचे, कारतूस और चोरी के 13,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में भी जुट गई है और इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।