गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। गंगा के इस जल स्तर के बढ़ने से कई समस्याएं उत्पन्न हो गई है। हाल ही में बिजनौर बैराज से 226000 क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया है जो की आने वाली अगली सुबह को अनूपपुर शहर पहुंच जाएगा। जिसके चलते जलस्तर में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी। ऐसे में प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं और सभी स्थानीय लोगों को इस बात की अपील की गई है कि वह गंगा घाट पर बिल्कुल प्रवेश न करें।
इसके बाद भी कई श्रद्धालु मंदिर जा रहे हैं। सिंचाई विभाग ड्रेनेज के जेई उमेश कुमार और एक्सनई अनुज तिवारी का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से लगातार गंगा का पानी बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है।
गंगा के जल स्तर से कई गांव हुए प्रभावित
गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने की वजह से अनूपपुर तहसील क्षेत्र के लगभग 8 गांव में खादर से लगे खेतों में गंगा का पानी घुस गया है। जिसकी वजह से किसानों में परेशानियों का माहौल बना हुआ है। यह जल फसले बर्बाद कर रहा है।
कई गांवो की फसले हुई चौपट
लगातार बढ़ते जल स्तर की वजह से खादर के किसानों की फसले खतरे में पड़ चुकी है। रूट बांगर, शेरपुर, बांगर, हसनपुर, सिरोरा, बच्चीखेड़ा और तोरी आदि गांव के खादर स्थित खेतों में पानी पहुंच चुका है और इससे फसले बर्बाद हो चुकी है। यह किसानों के लिए चिंता का विषय है।
प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि इस गंगा के बढ़ते जल स्तर पर नजर रखी गई है और सभी को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही लोगों को गंगा के खादर में न जाने की अपील की गई है।