उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से नई पहल की गई है। यूपी में अब हरियाली को लेकर जागरूकता दिखाई जा रही है। जिसके तहत हरियाली को सुरक्षित रखने के लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह बेहद जागरूक है। हाल ही में बुधवार के दिन भावलखेड़ा के तुर्कीखेड़ा गांव में बने सहजन वन का निरीक्षण भी किया।
डीएम ने की लोगों की मेहनत की सराहना
गांव की महिलाओं और पुरुषों को काम करते हुए और पौधों को पानी देते हुए देखकर डीएम ने उनकी तारीफ की और कहा कि आप बहुत ही मेहनत के साथ पौधों की देखभाल कर रहे हैं। डीएम ने इस बात को लेकर ग्रामीणों की बहुत तारीफ की।
10 एकड़ जमीन में होगा गार्डन तैयार
डीएम का कहना है कि इस सहजन वन के पास में आने वाले समय में लगभग 10 एकड़ जमीन में एक बांबू का गार्डन तैयार करवाया जाएगा। इसमें कई प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसके अंतर्गत यहां झोपड़ियां का निर्माण होगा और खाने पीने की व्यवस्था के साथ बाकि सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी इतना ही नहीं इसे एक पर्यटक स्थल के रूप में तैयार किया जाएगा।
बच्चों के नाम जोड़े जा रहे हैं
इसके अलावा डीएम का कहना है कि कई प्रकार के पौधे जैसे पीपल, बरगद और पाकड़ जैसे पौधों की प्रजातियां विलुप्त हो रही है जिसकी वजह से हमने पौधों को बचाने का संकल्प ले लिया है और सभी सरकारी दफ्तरों और पंचायत भवनों के साथ ही स्कूलों में भी पौधे लगवाए जा रहे हैं और इन सभी पौधों पर बच्चों के नाम लिखे जा रहे हैं जो की इको क्लब के माध्यम से जोड़े जा रहे हैं।