जलालाबाद तहसील का नाम अब परशुरामपुरी होगा। इसके लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है। केंद्र सरकार के अवर सचिव उन्नीकृष्णन ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है।
जून में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव को इस संबंध में पत्र प्रेषित किया था। तीन वर्ष पहले सरकार ने जलालाबाद को भगवान परशुराम की जन्मस्थली मानते हुए पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित किया था। वर्तमान में यहां सौंदर्यीकरण के कार्य प्रगति पर हैं।
तहसील का नाम परशुरामपुरी करने की मांग काफी समय से उठती रही है। केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने भी इस विषय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर क्षेत्र का नामकरण परशुरामपुरी करने का अनुरोध किया था।
24 मार्च को नगर पालिका जलालाबाद की बोर्ड बैठक में नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा गया। इसके बाद, 16 अप्रैल को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी रिपोर्ट प्रमुख सचिव नगर विकास को प्रेषित करते हुए जलालाबाद का नाम ‘परशुरामपुरी’ या ‘परशुराम धाम’ करने की अनुशंसा की। इसी आधार पर प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने गृह मंत्रालय के सचिव को पत्र भेजा।