Mukhtar Ansari News : जेलर को दी थी धमकी, मुख़्तार अंसारी पर सिद्ध हुआ आरोप, दो साल तक खाना पड़ेगी जेल की हवा

Shivani Rathore
Published:

इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच ने आलमबाग थाने के एक आपराधिक मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को आरोपी सिद्ध किया है। इस मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के द्वारा मुख़्तार अंसारी को 2 साल की सजा सुनाई है। जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने राज्य सरकार की अपील को मंजूर करते हुए फैसला सुनाया है।

Mukhtar Ansari News : जेलर को दी थी धमकी, मुख़्तार अंसारी पर सिद्ध हुआ आरोप, दो साल तक खाना पड़ेगी जेल की हवा

Also Read-Indore High Court बार चुनाव की तैयारी शुरू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने सौंपी उपनिर्वाचन अधिकारियों को ये जिम्मेदारी

साल 2003 का है मामला

साल 2003 में तत्कालीन जेलर एसके अवस्थी ने थाना आलमबाग में मुख्तार अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस रिपोर्ट में शिकायत की गई है कि जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी लेने का आदेश देने पर माफिया मुख़्तार अंसारी की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके साथ ही अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें पिस्तौल दिखाकर धमकाया भी गया था।

Mukhtar Ansari News : जेलर को दी थी धमकी, मुख़्तार अंसारी पर सिद्ध हुआ आरोप, दो साल तक खाना पड़ेगी जेल की हवा

Also Read-शराब कारोबारी रिंकू भाटिया पर धार पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम, IAS अधिकारी पर हमले को लेकर बनाया गया था आरोपी

ट्रायल कोर्ट ने किया था बरी

गौरतलब है कि इस धमकी के मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा मुख्तार को बरी कर दिया गया था। जिसके बाद इस फैसले के खिलाफ सरकार ने अपील दाखिल की थी। गौरतलब है कि यूपी सरकार के द्वारा मुख़्तार अंसारी के कई ठिकानों पर छापे मार कर करोड़ो रुपए की सम्पत्ति जब्त की थी साथ ही कई अवैध अचल सम्पत्तियाँ कुर्क भी की गई थीं।